please fast its urgent
Answers
Answer:
संवाद सहयोगी, विकासनगर : दैनिक जागरण के अभियान 'मिशन एक करोड़ पौधे' को सफल बनाने के लिए हरबर्टपुर का वॉरियर्स गर्ल्स ग्रुप घर-घर जाकर आम जनता को मिशन की जानकारी देने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है। टीम जागरण के साथ मिलकर ग्रुप के सदस्य शैक्षणिक संस्थाओं में संगोष्ठी कराने के साथ ही छात्र-छात्राओंको पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीगुरुराम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में पौधरोपण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य र¨वद्र सैनी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व मौजूद जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कंक्रीट के जंगलों का चारों तरफ जाल फैल रहा है। अब वक्त आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को यह कहा जाए कि 'आओ प्रकृति की ओर लौट चलें'। प्रकृति ही जीवन की पालनहार है। प्रधानाचार्य ने प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करने की सलाह दी। वॉरियर्स ग्रुप की अध्यक्ष रिहाना सिद्दिकी ने धरती के अस्तित्व के लिए प्रकृति को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रकृति की गोद में शीतलता के साथ ही ज्ञान का भंडार भी है। किसी भी व्यक्ति की पहली पाठशाला प्रकृति होती है, जो व्यक्ति को सामाजिक सद्भाव की शिक्षा भी देती है। संगोष्ठी का संचालन करते हुए प्रीति सैनी ने कहा कि शिशु प्रकृति के संरक्षण में घुटनों के बल चलना छोड़कर पैरों पर चलना सीखता है। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी गई। संगोष्ठी के बाद विद्यालय परिसर में दो पौधे रोपे गए, जबकि वॉरियर्स गर्ल्स ग्रुप ने सेवित बस्ती में 40 फलदार पौधे रोपे। इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महावीर ¨सह चौधरी, जिपं सदस्य राशिद पहलवान, राजेश कुमार, सुरेंद्र मुदान, मुकेश कुमार, मोइन खान, वारियर्स की सदस्य अनीता सैनी, वंदना, रितु सैनी, प्रीति सैनी, इनायत अली आदि मौजूद रहे।
Explanation:
उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को आइएएसटी करेगा सम्मानित
'मिशन एक करोड़ पौधे' अभियान के दौरान शिक्षण संस्थाओं में कराई जा रही निबंध व पें¨टग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हरबर्टपुर का कंप्यूटर संस्थान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। संस्थान प्रबंधक रितु सैनी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ ही सबसे अधिक पौधे रोपने वाले शिक्षण संस्थान को वृक्ष मित्र सम्मान प्रदान किया जाएगा।hope you like the ans plz follow me and markas brain list