Please find answer of these questions
Class 8th Vasant NCERT
Answers
hope you like it plz add me as brainiest
Answer:
Explanation:
प्र. न. 3 उत्तर - आज के इस मशीनी युग में अनेक परिवर्तन होते दिखाई देते हैं। हमारे यहां पहले लोग हरजोत कर खेतों मैं बिजाई करते थे लेकिन आज के आधुनिक उपकरणों के माध्यम से जैसे ट्रैक्टर के द्वारा खेतों की बिजाई की जाती है। पहले इस कार्य को करने के लिए चार-पांच लोगों की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब ट्रैक्टर के द्वारा यह कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा किया जाता है और भी बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं, हाथों से बनने वाला कपड़ा मशीनों में तैयार किया जाता है।
प्र. न. 4 उत्तर- बाजारों में बिकने वाले सामान के डिजाइन ओं पर नित आए दिनों परिवर्तन होते रहते हैं,हमें लगता है कि इन परिवर्तनों के पीछे उत्पाद को और बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने का कारण है तथा आज के इस मशीनी युग नई तकनीकों का विकास होना है।
प्र. न. 5 उत्तर समय बदलने के साथ-साथ हमारे रहन-सहन पहनावे और खानपान में बदलाव आ रहा है। पहले लोग कपड़े को अपने हाथों से तैयार करते थे लेकिन आज कपड़ा मशीनों में तैयार होता है और मशीनों में ही उसकी सिलाई की जाती है। पहले खाने की वस्तुएं खेतों से सीधे घर तक पहुंचती थी लेकिन आज सारा सामान डिब्बे में बंद होता है।