please find the answer
Answers
Answer:
1) चिकना घड़ा होना' हिंदी का एक मुहावरा है। जिस व्यक्ति पर आलोचना भर्त्सना का कोई असर नहीं होता है उसे चिकना घड़ा कहा जाता है। चिकना घड़ा होने का अर्थ है बेशर्म होना अर्थात ऐसे व्यक्ति पर लोगों के कहने सुनने का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वाक्य - मुकेश किसी की बात नहीं मानता वह तो एक चिकना घड़ा है।
2) घी के दीये जलाना - मुहावरा अर्थ
ख़ुशियाँ मनाना।
3) Kaan Bharna Muhawara
किसी के विरुद्ध किसी के मन में कोई बात बैठा देना।
4) नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ namak mirch lagana muhavare ka arth – बात को बढा चढा कर कहना । ... इस तरह के लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है
5) अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ – agar magar karana muhaavare ka arth टालमटोल करना या आनाकानी करना । दोस्तो इस संसार मे अनेक लोग ऐसे है जिनसे अगर कोई काम कराया जाता है तो वह काम करने मे आनाकानी या फिर उस काम को नही करने के लिए बहाने बनाने लग जाता है ।
6) Meaning:सरल शब्दों में अपनी हार स्वीकार कर स्वयं को सामने वाले से पराजित मान लेना ही घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ है। Sentence: Tumne apne dusmano ke saamne apne ghutne tek diy.
7) अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ akl ka dushman muhaavare ka arth – मूर्ख, समझ कर काम न करने वाला । ... ऐसे लोगो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । आज हर कोई अपने दिमाग से काम करने वाला है ।