Hindi, asked by kherajyoti18, 19 days ago

please friends help me its very urgent

Attachments:

Answers

Answered by adityajha8271
0

Answer:

अभिनन्दन वर्धमान (जन्म 1983) भारतीय वायु सेना के अधिकारी है।वे सम्प्रति विंग कमाण्डर के पद पर हैं और मिग -21 बाइसन के पायलट हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि मिग -21 बाइसन फाइटर प्लेन 2019 के भारत-पाकिस्तान गतिरोध के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के बाद और पाकिस्तानी वायुसेना के विमान से उलझने के बाद एक भारतीय पायलट इस कार्रवाई में लापता है। उन्हें हाई शॉट एंगेजमेंट में एक पीएएफ एफ 16 को नीचे गिराने वाले किल शॉट का श्रेय दिया जाता है।

साउथवेस्टर्न लॉ स्कूल के राहेल ई वनलैंडिंघम ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अपमान के इरादे से सोशल मीडिया पर अभिनन्दन वर्तमान का एक वीडियो पोस्ट करके जिनेवा सम्मेलनों के अनुच्छेद 13 का उल्लंघन किया।

अभिनन्दन वर्तमान को पाकिस्तान द्वारा 1 मार्च, 2019 को भारतीय समय के अनुसार रात्रि 9:20 बजे भारत-पाकिस्तान सीमा स्थिति वाघा सीमा पर छोड़ दिया गया ।भारत सरकार द्वारा इन्हे 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया !

Similar questions