please give answere
in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
1
सेवा में
एस○ एच○ ओ○
पयागपुर थाना
बहराईच ,
उत्तर प्रदेश
मान्यवर,
पिछले कुछ दिनों से हमारे क्षेत्र में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट ही जाती है। जब से यहाँ शराब की दुकान खुली है, तब से तो हालत और भी खराब हो गई है। लड़कियों-महिलाओं से छेड़छाड़ तो आम बात हो गई है। अंधेरे में सड़क पर चलती औरतों के गले से चेन झपट ली जाती है।
आपसे निवेदन है कि यहाँ की गस्त बढ़ाई जाए तथा यहाँ के 'बीट कांस्टेबल' को विशेष आज्ञा दी जाए।
आशा है, आप इस क्षेत्र के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाकर यहाँ के निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे।
धन्यवाद
Similar questions