Hindi, asked by pagademrunali, 3 months ago

Please give correct answer According to the assignment​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Hope it helps!! Mark this answer as brainliest if u found it useful and follow

me for quick and accurate answers...

Explanation:

अपराध का ग्राफ एकाएक बढ़ जाना किसी भी राज्य, प्रशासन या सत्ता के लिए बेहद गंभीर संकेत माना जाता है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया, बाहर से अपराधी आ घुसे, आर्थिक असमानता अपराध के लिए उकसा रही है, जाति भेद हिंसा का कारण बन रहा है या राज्य में धन का प्रवाह बढ़ गया है, ऐसे कई सवाल एक साथ कैक्टस की तरह उभर आए हैं। पानीपत में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कर लूटपाट, रोहतक जिले के गांव में सिंचाई करते दो भाइयों पर फायरिंग, सोनीपत के गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक को गोलियों से भून डाला, हिसार में गुटीय संघर्ष में युवक की मौत, राई में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई, हांसी में स्टेट बैंक से साढ़े चार लाख लूट लिए गए, झज्जर में चोरी के मामले में फंसाए जाने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। ये कुछ मामले हैं जो एक ही दिन अखबारों की सुर्खियों में रहे। पिछले एक माह का रिकार्ड खंगाला जाए तो पता चलेगा कि आपराधिक घटनाएं दोगुनी हो चुकी हैं। हालांकि सरकार व पुलिस-प्रशासन कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण का दावा कर रहे हैं लेकिन आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। भौगोलिक स्थिति हरियाणा के लिए अधिक सुखद नहीं रही। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से घिरे इस प्रदेश में जैसे-जैसे विकास की गति तेज हो रही है, अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है।

अपराधों की प्रकृति पर नजर डाली जाए तो आभास होगा कि सामाजिक कारणों पर आर्थिक सरोकार हावी हो रहे हैं। संख्या कम होने या संसाधनों के सीमित होने का बहाना बना कर पुलिस दायित्व बोध से बचने के जो भी कारण गिनाए पर आम धारणा बन रही है कि पुलिस सक्षम नहीं रही। सक्रियता बढ़ाने के लिए इसकी कार्यशैली में बदलाव जरूरी हो गया है। शीर्ष अधिकारी अपराधों में वृद्धि के कारणों और नियंत्रण के उपायों पर गहन मंथन करके कारगर योजना बनाएं ताकि आमजन का विश्वास टूटने न पाए। अपनी मौजूदगी का अहसास कराए बिना पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं डाल सकती। आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण, उन्नत हथियार, ऊंचा मनोबल, समृद्ध आत्मबल और सशक्त चरित्र बल के आधार पर ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। परंपरागत तरीकों से शातिर अपराधियों को दबोचने की योजना में सफलता हमेशा संदिग्ध रहेगी ही। ध्यान रहे कि लाठी से सिर्फ लकीर पीटी जा सकती है, अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं होता।

Answered by bhavyamudgal1
1

Answer:

Yeah I use Qu-ora and red-dit

Do u have account on any of them ?

I think brainly is jealous of these apps that's why it considers their name as rude words

Similar questions