Hindi, asked by sejalwarang37, 3 months ago

please give me 2 poems of nagarjun with meaning in hindi​

Answers

Answered by gurpreetsingh06
3

Answer:

मोर न होगा ...उल्लू होंगे / नागार्जुन

नागार्जुन ने यह कविता आपातकाल के प्रतिवाद में लिखी थी।

ख़ूब तनी हो, ख़ूब अड़ी हो, ख़ूब लड़ी हो

प्रजातंत्र को कौन पूछता, तुम्हीं बड़ी हो

डर के मारे न्यायपालिका काँप गई है

वो बेचारी अगली गति-विधि भाँप गई है

देश बड़ा है, लोकतंत्र है सिक्का खोटा

तुम्हीं बड़ी हो, संविधान है तुम से छोटा

तुम से छोटा राष्ट्र हिन्द का, तुम्हीं बड़ी हो

खूब तनी हो,खूब अड़ी हो,खूब लड़ी हो

गांधी-नेहरू तुम से दोनों हुए उजागर

तुम्हें चाहते सारी दुनिया के नटनागर

रूस तुम्हें ताक़त देगा, अमरीका पैसा

तुम्हें पता है, किससे सौदा होगा कैसा

ब्रेझनेव के सिवा तुम्हारा नहीं सहारा

कौन सहेगा धौंस तुम्हारी, मान तुम्हारा

हल्दी. धनिया, मिर्च, प्याज सब तो लेती हो

याद करो औरों को तुम क्या-क्या देती हो

मौज, मज़ा, तिकड़म, खुदगर्जी, डाह, शरारत

बेईमानी, दगा, झूठ की चली तिजारत

मलका हो तुम ठगों-उचक्कों के गिरोह में

जिद्दी हो, बस, डूबी हो आकण्ठ मोह में

यह कमज़ोरी ही तुमको अब ले डूबेगी

आज नहीं तो कल सारी जनता ऊबेगी

लाभ-लोभ की पुतली हो, छलिया माई हो

मस्तानों की माँ हो, गुण्डों की धाई हो

सुदृढ़ प्रशासन का मतलब है प्रबल पिटाई

सुदृढ़ प्रशासन का मतलब है 'इन्द्रा' माई

बन्दूकें ही हुईं आज माध्यम शासन का

गोली ही पर्याय बन गई है राशन का

शिक्षा केन्द्र बनेंगे अब तो फौजी अड्डे

हुकुम चलाएँगे ताशों के तीन तिगड्डे

बेगम होगी, इर्द-गिर्द बस गूल्लू होंगे

मोर न होगा, हंस न होगा, उल्लू होंगे

मायावती / नागार्जुन

मायावती मायावती

दलितेन्द्र की छायावती छायावती

जय जय हे दलितेन्द्र

प्रभु, आपकी चाल-ढाल से

दहशत में है केन्द्र

जय जय हे दलितेन्द्र

आपसे दहशत खाए केन्द्र

अगल बगल हैं पण्डित सुखराम

जिनके मुख में राम

सोने की ईंटों पर बैठे हैं

नरसिंह राव

राजा होंगे आगे चल कर

जिनके पुत्र प्रभाकर राव

मायावती मायावती

दलितेन्द्र की शिष्‍या

छायावती छायावती

दलितेन्द्र कांशीराम

भाषण देते धुरझाड़

सब रहते हैं दंग

बज रहे दलितों के मृदंग

जय जय हे दलितेन्द्र

आपसे दहशत खाए केन्द्र

मायावती आपकी शिष्‍या

करे चढ़ाई

बाबा विश्‍वनाथ पर

प्रभो, आपसे शंकित है केन्द्र

जय जय हे दलितेन्द्र

मायावती मायावती

गुरु गुन मायावती

मायावती मायावती

गुरु गुन मायावती

मायावती मायावती

Explanation:

hope it helped!!❤❤❤️

Similar questions