Hindi, asked by tulashreethagic, 1 year ago

Please give me 2 poems on madhur vani

Answers

Answered by Chirpy
13

सुनो प्यारे प्राणी,

तुम्हें दी गयी है मधुर वाणी।

उसका उपयोग करके देखो,

मधुर वचन बोलकर देखो।

हो जायेंगे सब राज़ी,

तुम जीत जाओगे बाज़ी।

 

मधुर वाणी,

सबके मन की रानी।

वह है एक तीर अमोघ,

मिटा देती है सबके दुःख दर्द और रोग।

मीठे बोल,

बड़े अनमोल,

उनका न है कोई मोल,

जितना चाहो उतना बाँटों,

बाँटने से कम नहीं होगा उनका तौल।



Similar questions