Hindi, asked by maurahTwi3lla, 1 year ago

PLEASE GIVE ME A ESSAY ON ' CLEANLINESS' IN HINDI.

Answers

Answered by perfectbrainly
0

स्वच्छ भारत, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पांच साल के अभियान है, 2014. श्री मोदी ने खुद की शैली में अभियान आरंभ करने के लिए दिल्ली में एक सड़क साफ कर दिया था। मोदी ने कई भाषणों में इसके महत्व की बात की थी। गांधीजी की कामना की है कि भारतीयों को स्वच्छता जानने के लिए और यह अभ्यास।
   
मिशन के लिए एक महीने पुराने की तुलना में पहले से ही अधिक है। हर रविवार कई लोगों और मशहूर हस्तियों के लिए कुछ समय के लिए अपने पड़ोस में कस्बों और शहरों में स्पष्ट करने के खर्च कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन 5 साल के 62,000 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए 4,000 कस्बों तक ले जाएगा। निर्मल भारत अभियान मिशन पेयजल और स्वच्छता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में काम करता है। वे कई घरेलू शौचालय और सार्वजनिक शौचालय बनाना होगा। उन्होंने नगर निगम के कचरे को भी प्रबंधन करेगा।
   
हम "हम अपवित्र नहीं है या कूड़े, न ही हम कूड़े के लिए किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी" करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सिर्फ 2 घंटे के प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक सप्ताह है। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए, कचरे के डिब्बे उन्हें हर सड़क के कोने पर डालने के लिए दान में दी जा रही हैं।
   
स्कूलों को भी इस में भाग ले रहे हैं। भारत सरकार ने शिक्षा के विभिन्न बोर्डों को आदेश जारी किए हैं। फिर भी बोर्ड के स्कूलों के लिए सलाह दी है। शौचालय के बारे में 25,000 स्कूलों में बनाया जाएगा।       टीवी, अखबारों और रेडियो पहले से ही यह फैल रहे हैं। फिल्मी सितारों सहित कई हस्तियों अभियान में भाग लेने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है।
   
बच्चे स्वच्छ पर्यावरण के साथ काम करने की आदत बन जाएगा, वे भी स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं, और गंदगी और स्वास्थ्य पर कचरा के प्रभावों के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। चित्रकला, वाद-विवाद, नारा लेखन, निबंध लेखन और जैसे कार्यक्रम पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। तो जागरूकता बढ़ रही है।
   
हर रविवार हम स्वच्छ भारत के विषय पर वीडियो क्लिप और खबर का एक बहुत दिखा मीडिया है। मिशन के पूरा होने के लिए लक्ष्य वर्ष 2019 से कई अधिक हस्तियों को इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए वह प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।
   
हम सिर्फ हमारे टेबल, कमरे, घरों, स्कूलों और वातावरण को साफ रखने के लिए किया है। बस इतना ही।  स्वच्छ भारत स्वचालित रूप से सफल होगा होगा। हम इसे का पालन करें और है कि यह सब पालन करने के लिए, दूसरों को बताना।

Answered by Anonymous
0
स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतु जानवरों की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता, और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये।

ये कोई बाध्यकारी कार्य नहीं है लेकिन हमें इसे शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिये। ये हमें मानसिक, शारीरिक, समाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ रखता है। सभी के साथ मिलकर लिया गया कदम एक बड़े कदम के रुप में परिवर्तित हो सकता है। जब एक छोटा बच्चा सफलतापूर्वक चलना, बोलना, दौड़ना सीख सकता है, और यदि अभिभावक के द्वारा इसको बढ़ावा दिया जाए तो वो बहुत आसानी से स्वच्छता की आदत को बचपन से ग्रहण कर सकता है। तर्जनी के द्वारा माता-पिता अपने बच्चे को चलना सीखाते है क्योंकि ये पूरे जीवन को जीने के लिये बहुत जरुरी है। उन्हें जरुर समझना चाहिये कि स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिये भी बहुत जरुरी होता है इसलिये उन्हे अपने बच्चों में साफ-सफाई की आदत को डालना चाहिये। अपने बच्चों में स्वच्छता को लाना एक बड़ा कदम होगा। अत: अब पूर्ण स्वच्छता हमसे बहुत दूर नहीं है। ये केवल एक पीड़ी से 4 से 5 साल दूर है क्योंकि आधुनिक काल में हमारे छोटे से बच्चे बहुत समझदार है सभी चीजों को समझने के लिये।

Similar questions