Hindi, asked by kalekarom10, 6 months ago


please give me answer i will mark you brainlist

Attachments:

Answers

Answered by shreya20042020
1

Explanation:

सोहन : राकेश कैसा रहा परीक्षा परिणाम तुम्हारा |

राकेश : ठीक रहा तुम बताओ |

सोहन : मेरा भी ठीक रहा |

राकेश : कितने प्रति शत नंबर आए |

सोहन : मेरे 70 प्रति शत नंबर आए |

राकेश : और तुम्हारे ?

सोहन :मेरे 60 प्रति शत नंबर आए | काम आए पर पास आ हो गया यह अच्छा हुआ |

राकेश : कुछ नहीं होता बस आगे का देखना होगा आगे की कक्षा में अच्छे नंबर आए |

सोहन : सही बोल रहे हो , अलगी कक्षा तो बोर्ड की है उसके लिए मैं अच्छे से तैयारी करूंगा |

राकेश : हमें अच्छे से तैयारी करनी होगी , आगे जा कर अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना है |

Answered by Anonymous
2

उत्तर :-

सोनल :- नमस्ते! क्या हाल है मोना?

मोना :- मैं ठीक हूँ तुम कैसे हो?

सोनल: - मैं भी यहाँ अच्छी हूँ, तो आपका परिणाम कैसा रहा?

मोना: - मेरा रिजल्ट अच्छा आया, जब मैंने इसे अपने माता-पिता को दिया तो उन्होंने कहा कि आपका रिजल्ट अच्छा है। लेकिन आपको अभी और अध्ययन करना है।

सोनल :- एक दम बढ़िया! मेरा परिणाम भी अच्छा आया, लेकिन मैं अपने गणित के अंकों से संतुष्ट नहीं हूं, मुझे 80 में से 60 अंक मिले।

मोना :- मेरा भी, मैंने गणित में 80 में से 62 अंक हासिल किए हैं। लेकिन वे खराब अंक नहीं हैं, बहुत से छात्रों ने इसे भी हासिल नहीं किया है।

सोनल : - हाँ आप सही है! लेकिन हम और अधिक कड़ी मेहनत करेंगे। ठीक है अब अलविदा, मेरी तरफ से अपने माता-पिता को नमस्ते कहना।

मोना : - ठीक है! अलविदा।

संवाद लेखन क्या है ?

\implies संवाद लेखन का मतलब है जब हम दो या दो से अधिक लोगों के बीच मौखिक संवाद लिखते हैं।

\implies संवाद लेखन हमेशा प्रत्यक्ष भाषण में होता है, और यह हमेशा वर्तमान काल में होता है।

______________________________________

Similar questions