Please give me explanation on jal chakra in hindi to make a project..
Answers
Answered by
5
Jal chakra mean water cycle
Attachments:
Answered by
4
जल चक्र यानी पानी का एक अवस्था से दूसरे अवस्था में जाना और इन प्रक्रियाओं से गुजर कर वापस वहीं आ जाना।
अगर हम बारिश से शुरुआत करें तो बारिश में पानी जमीन पर आती है जो नदी, तालाब, झील आदि में जमा होते हैं।
जब नदी, तालाबों के पानी पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है तब यह गर्मी के कारण भाप बन कर ऊपर आकाश में चला जाता है।
आकाश में जाने पर यह इकठ्ठा होने लगता है और फिर बादल का रूप ले लेता है।
जब ढेर सारे बादल इकठ्ठा हो जाते हैं तब यह घर्षण करते हैं और तब बिजली कड़कने के साथ बारिश होती है जिससे फिर वह पानी वापस जमीन पर आ जाता है।
इस तरह यह प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और इसी प्रक्रिया को हम जल चक्र कहते हैं।
Similar questions