Hindi, asked by neelamkumari24530, 6 months ago

please give me the answer fast and right​

Attachments:

Answers

Answered by vsdhakad81
2

Answer:

सेवा में,

मुख्य अध्यापक जी,

राजकीय विद्यालय,

उत्तम नगर,

नई दिल्ली.

श्रीमान जी,

सादर सहित मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आपके स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र हूं |

मेरे पिताजी बहुत गरीब व्यक्ति हैं। वह महीने का केवल ₹1000 कमाते हैं। वह मेरी स्कूल की फीस नहीं दे सकते।

मैं अपनी कक्षा का एक मेधावी छात्र हूं। मैं परीक्षा में हमेशा प्रथम आता हूं। मुझे पिछले साल भी छात्रवृत्ति दी गई थी।

इसलिए मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि मेरी पूरी फीस माफ की जाए ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी,

सुरेश कुमार सैनी

Similar questions