Hindi, asked by ayushmaancristiano, 1 year ago

Please give me the format of Hindi
Anopcharik and aupcharik letter of Hindi....
Please don't spam

Answers

Answered by sangamkumar89
2

पिताजी को पत्र - अनौपचारिक पत्र Format

भेजने वाले का पता

तिथि …………

पूजनीय पिता जी,

सादर प्रणाम

कल ही संध्याकालीन भारतीय डाक से आपका पत्र मिला ! आप सभी का कुशल-क्षेम जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई ! यहां पर गौरव एवं मीनाक्षी ठीक हैं !

आपने अपने पत्र में परीक्षा की तैयारी के विषय में पूछा था ! आपको बता दूं कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है जो भी बचा है मैं समय रहते पूरा कर लूंगा ! हमें कुछ और पुस्तक खरीदने की आवश्यकता है जो हमारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उत्तम सिद्ध हो सकता है !

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ₹10,000 हमें भेज दें ! मैं उससे पुस्तक खरीद लूंगा !

शेष सब कुशल है ! माता-जी, बुआ आदि को मैं और मेरे मित्र उनको प्रणाम कहते हैं !

आपका सदैव आज्ञाकारी पुत्र

नाम………


ayushmaancristiano: Anopcharik
sangamkumar89: its anopcharik
sangamkumar89: aupcharik me subject aur receiver address jod dena hai
abhishek262998: kya hal hai
Answered by coolthakursaini36
0

Answer:

Explanation:

पत्र लेखन

इस दुनिया में एक दूसरे से संपर्क बनाने के लिए आजकल तो अत्याधुनिक उपकरण आ गए हैं लेकिन फिर भी पत्रों का अपना विशेष महत्व है। पत्र लेखन के दो प्रकार होते हैं

औपचारिक पत्र

|

अनौपचारिक पत्र

|

औपचारिक पत्र-> औपचारिक पत्र में आवेदन पत्र, पदाधिकारियों के नाम पत्र, व्यवसायिक पत्र और संपादक के नाम पत्र आदि होते हैं जिनमें केवल उचित विषय पर ही बात की गई होती है। इन पत्रों में व्यक्तिगत ना होकर व्यवहारिक बातचीत होती है। जैसे किसी समस्या का निवारण हेतु प्रार्थना पत्र, निवेदन प्रार्थना या आज्ञा आदि पत्र होते हैं।

औपचारिक पत्र लिखते समय पत्र की भाषा सरल और रोचक होनी चाहिए बाकी छोटे-छोटे तथा प्रभावशाली होनी चाहिए।केवल प्रसंग की बातें लिखी जाएं| व्यर्थ की आप प्रसांगिक बातें उसमें नहीं आनी चाहिए। कठिन भाषा, लंबे वाक्य और अनावश्यक बातों से पत्र नीरस हो जाता है| पत्र में शुद्ध भाषा और विराम चिन्हों का ध्यान रखना चाहिए| जिन शब्दों की अक्षर योजना या अर्थ के बारे में संदेह हो उन्हें ना लिखें।

औपचारिक पत्र के 8 भाग होते हैं- लिखने का स्थान तथा पता, दिनांक, संबोधन, अभिवादन, पत्र के विषय का आरंभ, विषय, समाप्ति और पत्र लेखक का परिचय।

अनौपचारिक पत्र-> अनौपचारिक पत्र अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारों, मित्रों आदि को लिखे जाते हैं इनमें कोई विशेष नियम नहीं होते हैं इसमें आप आदर सम्मान पूर्वक शुरू कर सकते हैं और अपनी निजी जानकारी या बातें पत्र में लिख सकते हैं।

औपचारिक पत्र|

आपका महत्वपूर्ण पत्र गुम हो गया है I पत्र कि खोज के लिए पोस्टमास्टर को पत्र लिखिए I

सेवा में  

श्रीमान पोस्टमास्टर जी,

मुख्य डाकघर चम्बा जिला चम्बा,

हिमाचल प्रदेश I

विषय :- पत्र की खोज के लिए प्रार्थना पत्र :-

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे पिता जी ने दिनांक 01-10-2018 को दिल्ली से मुझे साधारण डाक से पत्र भेजा था लेकिन आज तक वो मुझे प्राप्त नहीं हुआ है I पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है I मैंने पिता जी से दूरभाष पर भी संपर्क किया, उन्होंने मुझे बताया कि पत्र दिल्ली से साधारण डाक से चम्बा के लिए भेज दिया गया है I

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे इस महत्वपूर्ण पत्र को खोजने की कृपा करें I पत्र मेरे नाम से निम्न पते पर होगा , आपके इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा I

धन्यवाद I

निवेदक :-

जोगिन्द्र पाल स्पुत्र श्री होशियार सिंह  

मकान सं. ४५ गली न. 6 हरदासपुर मोहल्ला  

जिला चम्बा (हि.प्र.) पिन 176310  

अनौपचारिक पत्र

. पिता जी को पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अनुमति हेतू पत्र लिखो I

5/62 रमेश नगर  

नई दिल्ली I

दिनांक 29.10.2018

पूज्य पिता जी  

     चरण-स्पर्श I

आपका कृपा पत्र मिला I आपको यह जानकार हर्ष होगा कि त्रैमासिक परीक्षा मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहा हूँ I

मैं आपको बताना चाहता कि हमारा पाठशाला की तरफ से पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है I शिविर में पर्वत पर चढ़ना उतरना आदि सिखाया जाएगा साथ ही प्राकृतिक सुन्दरता को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा I पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में हमारे स्कूल दो अध्यापक भी उपस्थित रहेंगे I आपको पता ही है कि मेरी पर्वतारोहण में बचपन से ही रूचि रही है I  

आपसे निवेदन है कि मुझे पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अनुमति देने कि कृपा करें I

माता जी को चरण बंदना तथा बहन को प्यार कहना I

आपका आज्ञाकारी पुत्र  

क ख ग  

Similar questions