Hindi, asked by preetinevrekar23, 1 month ago

Please give the answer​

Attachments:

Answers

Answered by kakadrajshri
0

Answer:

३.१) काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है – अनपढ़ या समझ से परे। वाक्य में प्रयोग – तुम्हारे लिए कम्प्यूटर काला अक्षर भैंस बराबर है।

२) नाच न जाने आँगन टेढ़ा का अर्थ हैं - हम अपनी असफलताओं को स्वीकार नहीं करके उसका दोष दूसरों पर डालना चाहते हैं।

वाक्य में प्रयोग - उसे भूक नही थी पर कहने लगा खाना अच्छा नही बना हैं, ये तो नाच न जाने अंगण टेढा हो गया |

३) चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात का अर्थ है - सीमित अवधि के लिए आया अच्छा समय।

वाक्य में प्रयोग - मास्टर जी दो दिन पढाणे आए और जो लपता हो गये सो जैसे चार दिन की चांदणी फिर अंधेरी रात |

४) आगे कुवा पीछे खाई का अर्थ हैं – हर तरफ हानि का आशंका। वाक्य में प्रयोग- रोहित के सामने तब आगे कुआँ, पीछे खाई वाली बात हो गई जब चोरों ने कहा कि या तो वह गोली खा ले या सारा सामान उनको दे दे।

Hope it helps u.

Similar questions