please give the answer as soon as possible. please
Answers
मित्र को पत्र दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई
आपने दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
भी.आई.एम-481,
शैलश्री विहार,
भुवनेश्वर-21
तिथि-15 नवंबर 2018
प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्कार।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता। मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
संजय
Answer
शास्त्री मार्ग, ब्लॉक सी
दिल्ली
प्रिय नानी,
दुर्गा पूजा का त्यौहार नज़दीक आ रहा और घर में बहुत सी तैयारियां चल रही | माता जी रोज पूजा का सामान लेने बाजार जाती हैं। कभी कभी दीदी उनके साथ चली जाती | पिता जी अपने ऑफिस से आने के बाद सजावट के काम में लग जाते हैं भैया भी उनकी सहायता करते हैं परंतु भैया की परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं इसलिए वह ज्यादा काम नहीं करते | आज मैंने माता जी से पूछा की दुर्गा पूजा का त्योहार क्यों मनाया जाता है तो उन्होंने कहा कि पूजा का अर्थ "आराधना" है और दुर्गा पूजा बंगाली पंचांग के छटे माह अश्विन में बढ़ते चन्द्रमा की छटी तिथि से मनाया जाता है। तथापि कभी-कभी, सौर माह में चन्द्र चक्र के आपेक्षिक परिवर्तन के कारण इसके बाद वले माह कार्तिक में भी मनाया जाता है। ग्रेगोरी कैलेण्डर में इससे सम्बंधित तिथियाँ सितम्बर और अक्टूबर माह में आती हैं। नानी जी मेरा आपसे मिलने का बहुत मन कर रहा है आप मुझसे मिलने कब आयेगी ? नाना जी और मामा जी को मेरा प्रणाम देना |
आपका प्यारा,
अपना नाम