please give the answer fast in photo ...
Answers
१. अपने भाई को एक पत्र लिखें जो फैलाने वाले कोविद् को रोकने के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझते है।
पत्र लेखन :
सैनिक स्कूल पुरुलिया
पश्चिम बंगाल
दीनांक - ११ दिसंबर
प्रिय भाई अमन,
कैसे हो? में यहाँ कुशल हूँ। आशा है की तुम भी कुशलपुरवक् होगे। तुम्हारा पत्र पढ़कर अच्छा लगा की तुमने फुटबॉल चम्पोइनशिप मे हिस्सा लेकर विजेता प्राप्त किया। जैसा की हम जाते हैं। इस कोविद् अवस्था मे हमें सतर्क रहना होगा। जैसे की घर से बाहर जरूरत मंद काम से बाहर जना है। बिना मास्क के हम अशुरक्षित हैं। जिससे की दूसरो के द्वारा छोड़ी गयी सांस हमारे अंदर न आ सकती है। हमेशा हाथ धोकर या सानोटईज़ेर का प्रयोग करें। इन सब छोटी चीजों पर ध्यान देते हुए और एक गज की दूरी बनाये रखने से हम कविद् अवस्था मे बचे रह सकते। जिससे की दूसरो से हमें या फिर हमसे दूसरो तक न फैले। क्योंकि हम कविद् को पूरी तरह खतम नही पर बचे रह सकते हैं।
यही पर मैं अपनी लेखनी को विराम देते हुए ये कहना चाहता हूँ बताये गए चीजों को ध्यान मे रखना और सबको इसका महत्व समझना जिससे हम से फैलने से रोक सके।
तुम्हारा बड़ा भाई
नाम -
धन्यवाद।