please give the answer for class 8
Answers
Answer:
सफाई व्यवस्था चौपट, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
मदनपुर । स्वच्छता पर हजारों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के हालात नहीं बदले हैं। इसका ताजा उदाहरण ब्लाक मड़ावरा के ग्राम पंचायत सौंरई का है। यहां नालियों का पानी सड़क से होकर बह रहा है। वहीं, मुख्य मार्ग पर कचरा के ढेर लगे हैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं।
विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सौरई में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां के अधिकतर मुहल्लों में साफ-सफाई का बुरा हाल है। जहां गांव के मुख्य मार्ग पर कचरा फैला है तो नालियों का पानी सड़क से होकर बह रहा है। वहीं, नालियों का गंदा पानी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। अब तक कई वाहन सवार आवाजाही के दौरान फिसलकर चुटहिल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि बेपरवाह हैं। वार्ड नंबर एक में गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास समस्या गम्भीर है। यहां नालियों के अभाव में गंदा पानी हैंडपंप के पास इकट्ठा हो रहा है। बाजार मुहल्ला वार्ड क्रमांक 03-04 में भी कचरा के बड़े-बड़े ढेर लग चुके हैं। हरिजन बस्ती वार्ड क्रमांक 14 में सहरिया बस्ती और मिश्रा मुहल्ला का हाल बेहाल है। गांव की आबादी दस हजार से ज्यादा होने के बाबजूद एक भी सफाई कर्मी तैनात नहीं है।
Answer:
syogksktstsjhtstshtshtsuruskvxfznfjzu4atkztkstjsdgitegkxtidgkxi5wgkx5isgmxtiagkx5ks
maza hai bhootni mera bhi yhi ki thi na tune nikel