Please give the answer in hindi
Answers
Answer:
अपना काम खुद करो पढ़ लिख कर अपनी पढ़ाई दूसरे को नहीं दे दोगे l
Explanation:
कुछ समझ में आया हो मेरे को ब्रेनलिस्ट में डाल दो।
। धन्यवाद।
Answer:
रामदेवजी के ७५ वषर्गांठ के अवसर पर उनके परिवार ने उन्हें एक सरप्राइज देने का आयोजन किया था। कोविड 19 की वजह से पुरे दो साल वे घर में ही बैठे थे। उन्हें घुमनाफिरना बहुत पसंद था लेकिन बाहर न जाने कि वजह से वे बहुत उदास रहते थे। घर में भरा-पूरा परिवार था। उनकी बीवी, बेटा,बहु और प्यारे से दो पोते और एक प्यारी सी गुड़िया जैसी पोती थी। उनकी ७५ वी वर्षगांठ पर बाहर से मेहमानों को बुलाना और वर्षगांठ मनाना उनके बेटे और बहू को उचित नहीं लगा। क्यों की कोरोनावायरस का असर अभी तक खत्म नहीं हुआ है और वे वर्षगांठ भी मनाना चाहते थे। तो उन्होंने उस दिन पिकनिक मनाने का निर्णय लिया। सबके सो जाने के बाद उन्होंने पिकनिक मनाने की सारी तैयारियां कर ली। दुसरे दिन सुबह ही उन्होंने रामदेव जी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और फिर रामदेवजी के मनपसंद जगह पर वे सपरिवार गए। बहुत दिनों के बाद रामदेव जी को उनके मनपसंद जगह पर ले जाया गया तो वे बहुत खुश हुएं और इस तरह से उनकी ७५ वीं वर्षगांठ का तोहफा उन्हें बहुत पसंद आया। खुशी के मारे वे फुले नहीं समा रहे थे।
Explanation:
HEY FRIENDS SUBSCRIBE SHALINI HUBLIKAR FREE CHANNEL GO TO PLAYLIST YOU WILL BE ABLE TO SEE ALL SUBJECT VIDEOS WITH SOLUTIONS OF QUESTIONS AND ANSWERS ESSAY WRITING LETTER WRITING STORY WRITING ETC AND GRAMMAR REVISION MANY MORE VIDEOS ARE EXPLAINED TO YOU VERY EASILY AND GET FULL MARK'S GUYS SUBSCRIBE