please give the answer of given question
Answers
Answer:
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
_______(पास के डाकघर का नाम लिखिए)
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद
नाम - खुशी
Answer:
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
प्रधान डाकघर, कटिहार
विषय : डाकिये कि शिकायत हेतू
आवेदन-पत्र
श्रीमान,
मैं, एस के प्रिंस, आपका ध्यान अपने इलाके वार्ड नं - 4 के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे में बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है या गलत लोगों को दे देता हैं। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। अगर किसी व्यक्ति की जरुरी कागजात के साथ भी ऐसा हुआ तो बहुत गलत होगी l
कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम - एस के प्रिंस
वार्ड नं 4
कटिहार