Hindi, asked by nk938374, 5 months ago

please give these questions answers​

Attachments:

Answers

Answered by ayoshiX
0

Explanation:

छात्रावास

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिनांक : 11 दिसंबर 2020

प्रिय भाई

शुभाशीष

ईश्वर की कृपा से मैं यहां पर कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां स्वस्थ और प्रसन्न होंगे। जैसे कि तुमने मुझसे वादा किया था अब तुम नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे होगे तथा माताजी और पिताजी का कहना मानते होगे ।दो दिन पहले पिताजी के पत्र से पता चला कि तुम कक्षा में प्रथम आए हो ।पढ़ कर मन प्रसन्न हुआ। इस सफलता पर तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूं। पिताजी ने यह भी लिखा है कि तुम अब आगे मेडिकल में प्रवास पाना चाहते हो सो देर रात तक पढ़ते हो और सुबह देर तक सोते हो ।खाना भी ठीक समय पर नहीं खाते। लेकिन मेरे भाई इस प्रकार तो तुम अपना स्वस्थ बिगाड़ लोगे यह तुम भली प्रकार जानते हो कि बिना स्वास्थ्य के जीवन में प्रगति संभव नहीं है ।

स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए यह आवश्यक है कि समय पर सो कर समय पर उठो ।ऐसे में पात:काल उठकर यदि सैर करना शुरु कर दोगे तो यह तुम्हारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होगा । प्रातः कालीन भ्रमण से शरीर स्वस्थ और निरोगी बना रहता है। सूर्य उदय से पहले की वायु जोकि प्रदूषण रहित होती है स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी होती है ।प्रातः कालीन भ्रमण एक व्यायाम के समान है। इससे तुम्हारा शरीर हष्ट पुष्ट रहेगा और पूरा दिन तुम अपने आपको तरोताजा महसूस करोगे ।

मैं विश्वास करता हूं कि तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आया होगा और अब तुम इसे अपनी देना चाह रहे का अंग बना लोगे।

माताजी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना ।

तुम्हारा भाई

अ ब स

this is the solution to ur query..hope it helps you.

Similar questions