Hindi, asked by laxmisahu9717259310, 1 year ago

please give this answer​

Attachments:

Answers

Answered by Jiya1114
1

Answer:

2094 /165, गणेश पूरा

कन्हैया नगर

दिल्ली-110035

10 मार्च, 2018,

प्रिय रोहन,

खुश रहों।

कल ही पिताजी का पत्र मिला, जिससे ज्ञात हुआ कि इस बार की आठवीं परीक्षा में तुम फेल हो गए हों । निश्चय ही इस समाचार ने मुझे खेद पहुँचाया हैं । परन्तु साथ ही साथ मैं यह भी जानता हूँ की इस असफलता में तुम्हरा कोई दोष नहीं हैं तुमने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की पर परिसथितियों ही कुछ ऐसी थी की सफल नहीं हो पाए. हम सब जानते हैं की माताजी तीन महीने तक बीमार थी और तुमने उनकी सेवा में दिन रात एक कर दिया. अपनी छोटे भाई व बहिन की पढ़ाई पर तनिक भी प्रभाव पड़ने नहीं दिया.

मेरी तो समझ यह नहीं आता की तुम्हारे परीक्षा में असफल होने पर सहानुभूति प्रकट करू या माताजी के जीवन की रक्षा एवं सेवा करने के लिए बधाई दूँ.बस इतना ही कह सकता हूँ की यह असफलता ही तुम्हारे जीवन की सफलता का सन्देश हैं. मुझे उम्मीद हैं की तुम अपने अंदर के सेवा भाव को जारी रखते हुए अभी से अपनी पढ़ाई पर लग जाओंगे एवं अगले वर्ष की परीक्षा को अचे अंकों से पास करोगें. मेरी और से माता जी तथा पिताजी को प्रणाम कहना. मैं अपनी परीक्षाएँ ख़तम होते ही घर वापस आऊंगा तब हम इस विषय पर और बात करेंगे.

शेष मिलने पर। घर में सबको यथा-योग्य प्रणाम देना।

तुम्हारा भाई

पूजित ।

Similar questions