please give veer ras pr kavita with uddhipan, allamban , sanchari bhav, sthayi bhav . I will marks the best as brainliest..
Answers
Answer:
Explanation:
अत्यंत कठिन कार्य करने के उत्साह से वीर रस की उत्पत्ति होती है। या जब कोई कठिन कार्य करने का मन में बहुत उत्साह हो न तो वीर रस ही उत्पन्न होता है। वो मुश्किल काम है लेकिन आप ने ठान लिया है की ये काम आप को करना है तो उस समय वीर रस की उत्पत्ति होती है। शत्रु का उत्कर्ष , दिनों की दुर्दशा , धर्म की हानि आदि को देखकर इसको मिटाने के लिए ह्रदय में उत्साह जागृत होता है। वही उत्साह का भाव विभाव अनुभाव और संचारी भावों के संयोग से वीर रस में परिवर्तित हो जाता है।
veer ras ka udaharan likhiye
उदाहरण – जैसे जब आपके सामने कोई गलत काम होता है तो उसको सही करने का जो मन में उत्साह उत्पन होता है। उसी को वीर रस कहते है। और जैसे की जब कोई दुश्मन आप के सामने आता है और अपने आप को बलवान साबित करने की कोशिश करता है तो उस वक्त आपके अंदर जो उत्साह उत्पन होता है उसे वीर रस कहा जाता है।
सथायी भाव – उत्साह
आलंबन विभाव – शत्रु दिन और अधर्म
उद्दीपन विभाव – युद्ध के नगाड़े , शत्रु की हरकत , युद्ध का मैदान।
अनुभाव – बाँह फड़कना , रोमांच , अंगो का फड़कना , गर्जन करना।
संचारी भाव – कम्प , गर्व , आवेग , हर्ष , रोमांच आदि।
Veer Ras Ki Paribhasha Kya Hota Hai
उदाहरण
बुन्देल हरबोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी ,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी।
वीर तुम बढे चलो , धीर तुम बढे चलो ,
सामने पहाड़ हो या सिंह की दहाड़ हो।
तुम कभी रुको नहीं , तुम कभी झुको नहीं।।
रणभेरी जब जब बजे , जगे युद्ध सगींत।
कण कण माटी का लिखे बलिदानो के गीत।।
Hindi vyakaran क्या है, ये हम आप को बहुत ही आसान तरीके से बताएँगे और किसी भी exam में हिंदी व्याकरण से पूछे जाने वाले सवाल को बड़ी आसानी से कर पाएंगे आप
रस क्या होता है पूरा पढ़े
रस कितने प्र्कार के होते है पूरा पढ़े
१- श्रृंगार रस के बारे में पूरा पढ़े
२- हास्य रस के बारे में पूरा पढ़े कई
३- करुण रस के बारे में पूरा पढ़े
४- रौंद रस के बारे में पूरा पढ़े
५- वीभस्त रस के बारे में पूरा पढ़े
६- भयानक रस के बारे में पूरा पढ़े
७- अद्भुत रस के बारे में पूरा पढ़े
८- वीर रस के बारे में पूरा पढ़े
९- शांत रस के बारे में पूरा पढ़े
१- वातसल्य रस, के बारे में पूरा पढ़े
२- भक्ति रस के बारे में पूरा पढ़े