Hindi, asked by JITUPRUSTY, 9 months ago

please guys answer fast its urgent
the person who will give correct answer i will follow him or her​

Attachments:

Answers

Answered by ds6064584
1

Answer:

लेखिका की नानी की मृत्यु उनकी माँ की शादी से पहले हो गई थी परन्तु उनकी माँ के द्वारा उन्होंने नानी के विषय में बहुत कुछ सुन रखा था। बेशक उनकी नानी शिक्षित स्त्री नहीं थीं, न ही कभी पर्दा व घर से बाहर ही गई थीं। परन्तु वे एक स्वतंत्र व्यक्तित्व की स्वामिनी थीं। उनके मन में आज़ादी की लड़ाई करने वालों के लिए विशेष आदर था। यही कारण था कि अपने अंत समय से पहले अपने पति के मित्र से उन्होंने निवेदन किया था कि उनकी पुत्री का विवाह उनके पति की पसंद से न हो, क्योंकि वह स्वयं अंग्रेज़ों के समर्थक थे, बल्कि उनके मित्र करवाएँ। वह अपनी ही तरह आज़ादी का दीवाना ढूँढे। वे देश की आज़ादी के लिए भी जूनून रखती परन्तु कभी घर से बाहर उन्होंने कदम नहीं रखा था।

I don't know the answer of 2nd question.

Answered by jahnavi7978
2

2). लेखिका की नानी ने अपनी पुत्री की शादी की ज़िम्मेदारी अपने पति के दोस्त को दी क्योंकि वे एक स्वतंत्रता संग्रामी थे पर उनके पति एक पढ़े लिखे सेठ थे . वे स्वतंत्रता संग्रामियों की बहुत इज़्ज़त करती थीं . वे नहीं चाहती थीं की उनकी बेटी का विवाह भी किसी सेठ से हो . इसीलिए उन्होंने अपने पति के मित्र से अपने जैसा एक स्वतंत्रता संग्रामी से उनकी बेटी का विवाह कराने की इच्छा प्रकट की .

Hey , tell me the truth , r u in class 9th .....??

Attachments:
Similar questions