Hindi, asked by rattansonia80, 9 months ago

please guys answer.. I really need ur help​

Attachments:

Answers

Answered by khushikumari10
0

Answer:

प्राकृतिक आपदा से आशय है वे आपदाएं जो प्राकृतिक रूप से घटित होती है। जैसे कि भूकंप, बाढ़ इत्यादि। यह आपदाएं कुदरती तौर पर घटित होती हैं। इससे लोगों की जान तथा माल का भी नुकसान होता है। प्राकृतिक आपदाएं तब घटित होती हैं जब प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है। इस संतुलन को बिगाड़ने में हम मनुष्यों का ही हाथ होता है। वन प्रकृति का ही एक अंग है। परंतु मनुष्य इस प्रकृति के अंग से खिलवाड़ करता जा रहा है। वह जंगलों की कटाई करता जा रहा है जिससे कि जानवरों का घर उजड़ता रहा है। प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए हमें सबसे पहले प्रकृति से खिलवाड़ करना छोड़ना होगा वरना यह आपदाएं बढ़ती जाएंगी और पूरी मानव जाति को खत्म भी कर देंगे।

Similar questions