Hindi, asked by imtiaz98770, 2 months ago

please guys if any body know please give me it's answers​

Attachments:

Answers

Answered by POOJA5002
1

Answer:

⭐⭐HOPE IT HELPS YOU ⭐⭐

Explanation:

1. यदि मुझे एक पक्षी को संदेशवाहक बनाकर पत्र भेजना हो तो मैं वह पत्र ‘भगवान’ को भेजना चाहूँगा और उसमें यह लिखूँगा कि मेरे भारत देश में सदा अमन-शांति रहे, सभी लोग मिलजुल कर रहें व देश दिनों-दिन चौगुनी उन्नति करे।

2.यदि बस जीवित प्राणी होती तो अवश्य अपनी दर्दभरी गाथा अपने शब्दों मे कहती। वह स्पष्ट रूप से ही कह देती कि मेरी अवस्था अब ढल चुकी है। मैं अब सवारियां ढोने के काबिल नहीं रही। मेरा इंजन चल नहीं सकता । जब मूझे जबरदस्ती स्टार्ट किया जाता है तो मेरा अंग- अंग दर्द होता है। मैं रह-रह कर काँप जाती हूँ। मेरे शीशे टूट चुके हैं। मैरी हालत जर्जर है। टायर भी अब मेरा साथ नहीं देते, कभी भी कहीं भी धोखा दे देते हैं। मेरी आपसे विनंती है कि मुझे बस अब आराम से खड़ा रहने दें, मुझे पर सवार होकर मुझे कष्ट न दीजिए।

Similar questions