Math, asked by OjasveeSharma1308, 5 months ago

please guys tell these lines meaning in Hindi or English please I will mark best answer as brainlist and follow you​

Attachments:

Answers

Answered by riyakaramchandani05
3

संदर्भ :- यह पद हिंदी साहित्य के रीतिकाल के नीति-विषयक कवि भूषण द्वारा रचित गिरिधर कविराय से संकलित किया गया है।

प्रसंग :- कवि गिरधर का कथन है कि हमें कोई भी काम बिना सोचे- विचार के नहीं करना चाहिए| जिसके कारण निकट भविष्य में हमें उसका पछतावा हो|

व्याख्या :- बिना बिसारे जो करें सो पाछे पछताय से तात्पर्य है कि जो मनुष्य किसी भी कार्य को करने से पहले कुछ भी नहीं सोचता है व उस कार्य को पहचानता नहीं है और उसे कर ही देता है. फिर उसे अपनी गलती का एहसास होने लगता है तो वह उस समय पछताता हैं| फिर तो अब पछताए क्या होत जब चिड़ियाँ चुग गई खेत. मनुष्य को अपने किसी कार्य को करने से पूर्व सोच समझकर ही निर्णय लेना चाहिए ताकि उसे बाद में पछताना न पड़े| यदि हम बिना विचारे कोई काम करते हैं तो अपना काम तो खराब करते ही हैं साथ ही संसार में हंसी के पात्र भी बनते हैं| हमारा मन कभी चैन नहीं प्राप्त करता और हमारा मन किसी कार्य में नहीं लगेगा | बिना विचार किया गया काम हमें हर समय दु :ख देगा और सदैव खटकता रहेगा| अत: हमें कोई भी काम खूब सोच-विचारकर करना चाहिए l

Similar questions