Hindi, asked by abhigyan1550, 7 months ago

Please help I will mark you brainlest and follow you if you give the answer correct
please help I will do what ever you want please help me in 10 minutes

Attachments:

Answers

Answered by divya2804
1

डी- 7/1,

डि○एल○एफ○, अंकुर विहार,

लोनी गाजियाबाद।

दिनांक-

विषय- पिताजी को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने का अनुभव बताना

प्रणाम,

मैं यहां कुशल हूं आशा है कि आप भी कुशल होंगे। यहां छात्रावास में रहकर अध्ययन करते समय मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां छात्रावास में प्रत्येक बच्चे को पढ़ने की हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है जैसे मेज, कुर्सी, पेंसिल, बैग आदि ।यहां पढ़ने में मेरा मन भी लग रहा है जब मन नहीं लगता तो मैं थोड़ा उठकर टहल लेता हूं।इस छात्रावास में बच्चों का मन लगाने के लिए प्रत्येक शाम खेल का आयोजन भी किया जाता है जो 1 घंटे चलता है।इसमें बहुत से बच्चे हिस्सा भी लेते हैं और मैंने भी एक बार हिस्सा लिया था।

आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे एवं कुशल होंगे।मम्मी को मेरा प्रणाम करना और छोटे भाई को मेरे स्नेह देना।

धन्यवाद

आपका सुपुत्र/सुपुत्री

(अपना नाम)

यहां पर आप अपना पता खुद लिख सकते हैं और अपना नाम भी लिख सकते हैं आशा करती हूं आपको यह आंसर अच्छा लगा होगा।

pls mark my answer as brainlist

Similar questions