Hindi, asked by meenurahar, 19 days ago

please help in this anuched likha h​

Attachments:

Answers

Answered by Queenbee121
2

2 . ज्ञान का भंडार

पुस्तक ज्ञान का अकूत भंडार ही नहीं हमारे सच्चे मित्र भी हैं। पुस्तक के बगैर ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है। उच्च स्तरीय ज्ञान अच्छे लेखक के पुस्तकों से ही प्राप्त होता है। पुस्तक मेला बच्चों को एक ही जगह विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर प्रदान करता है|

उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर शिवानंद प्रसाद ने शनिवार को जयप्रताप सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित पुस्तक मेला सह विज्ञान व तकनीकी प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर कहा। इससे पहले श्री प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अतिथियों ने विद्यालय में मुंबई की कंपनी आइकॉन लैब के द्वारा बनाए गए डिजाइन एवं टेक्नोलोजी लैब का मुआयना किया। विद्यालय के निदेशक भानू प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया। डिजाइन एंड टेक्नोलोजी लैब के रीजनल हेड सरफराज आलम ने बताया कि बच्चों में तकनीकी ज्ञान विकसित करने में लैब काफी मददगार साबित होगा। लैब में बच्चों को 200 से ज्यादा माडल बनाकर एवं चलाकर दिखाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उधर, विद्यालय परिसर में ज्ञान गंगा प्रकाशन लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित पुस्तक मेला में बच्चों के ज्ञानव‌र्द्धन के लिए हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी उपन्यास, हिंदी व अंग्रेजी के शब्दकोष, व्याकरण, विज्ञान, समाज विज्ञान, चित्रकला से संबंधित पुस्तकेा के अलावा कहानियों, धार्मिक पुस्तकें, एजुकेशन सीडी, लकड़ी के खिलौने व स्टेशनरी के आइटम मौजूद हैं। इस मौके पर चंद्रदेव सिंह, त्रिवेणी प्रताप सिंह, एलएन झा, शहर के कई गणमान्य के अलावा विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Similar questions