please help in this i have to write kahani in hindi hints are given abovein the photo
Answers
Answer:
Search on Google bro
you will get the ans
Answer:
you need to write a story
भीड़ के लोग एक आदमी पर पत्थर फेंक रहे थे। उसी वक्त एक महात्मा का वह आना हुआ। उन्होंने लोगों से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। तब लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति बहुत ही पापी है उसने कई चोरियां की है और लोगों का सामान लेकर भाग जाता है। तब सब ने महात्मा से न्याय मांगा। महात्मा ने विचार कर कहा कि ठीक है पत्थर मारो पर पहला पत्थर वहां उठाए जो पूर्ण निष्पाप हो। यह सुनकर कोई भी आगे नहीं बढ़ा। क्योंकि सभी ने कोई ना कोई छोटा या बड़ा पाप किये थे। भीड़ छुट्टी चुप थी। महात्मा ने कहा कि जो पाप करता है उसका फल उसे अपने आप ही मिल जाता है और ऐसा कोई नहीं जिसने कभी भी अपनी जिंदगी में पाप ना किया इसलिए दूसरों के पापों की गिनती करने से पहले अपने आप के बारे में सोचो।
you can write the same or modify it.
Hope it helps you........