please help it's urgent please.....
unnecessary answers will be reported.....
fast and correct answer will be marked as brainlest......
please answer every question of pic please.....
and if you don't and can't understand please don't write anything and give chance to other people please.....
Answers
Answer:
2. देश-दुनिया में प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे रोकना बहुत जरूरी है। यदि इसे नहीं रोका गया, तो पूरा जीवन ही समाप्त हो जाएगा। प्रदूषण रोकने के लिए हर साल नियम-कानून बनते हैं। फिर भी यह कम नहीं हो रहा है। इसके मुख्य कारण हैं- स्वयं जनता और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी। हम किसी देश के बारे में कहते हैं कि वह कितना सुंदर व प्रदूषणमुक्त है। लेकिन हम यह जानने का प्रयास नहीं करते कि यह कैसे मुमकिन हो सका? इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि वहां के कर्मचारी व आम लोग अपना काम बड़ी जिम्मेदारी से करते हैं, जबकि अपने यहां ऐसा नहीं है। जैसे, यदि यहां कूड़ेदान हैं, तो लोग दूर से ही उनमें कचरे फेंकते हैं, जो कूड़ेदान में न जाकर इधर-उधर गिर जाते हैं। इसलिए हमें खुद को स्वच्छ देश बनाना होगा।
3. कहावत एकता में बल है का अर्थ है कि जब हम एकजुट रहेंगे तो हम मजबूत बने रहेंगे और लगभग किसी भी समस्या का सामना करने में सक्षम हो सकेंगे। दूसरी ओर अगर हम लड़ते रहेंगे और अपने स्वार्थीपन को दिखाते रहेंगे तो हम परेशानी में फंस जाएंगे। यह कहावत सदियों से चली आ रही है और इसका अभी भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
Thank you . . . ! ! !
hope it's helpful...
mark me as brainliest...
Answer: