please help me......
Attachments:
Answers
Answered by
3
नमस्कार!!
====================
द्वारका से खाली हाथ लौटे समय सुदामा मार्ग में निम्नलिखित बातें सोच रहे थे:-
1) श्री कृष्ण ने उनका आदर सम्मान तो खूब किया परंतु आते समय कुछ भी ना दिया
2) सुदामा सोच रहे थे कि श्रीकृष्ण ने यह भी नहीं सोचा कि ब्राह्मण को खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए
3) वे अपने पत्नी से व्यंग्य मैं कहेंगे कि श्री कृष्ण ने जो इतना सारा धन दिया है उसे को संभाल कर रख लो
4) सुदामा श्री कृष्ण के व्यवहार से इसलिए खोज रहे थे क्योंकि द्वारका से विदा करते समय श्री कृष्ण ने उन्हें प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं दिया था जो परोस रूप में दिया था उसका ज्ञान सुदामा को उस समय ना हो सका था
5) सुदामा के मन की दुविधा थी कि वह पत्नी की जिद को मानकर व्यर्थ हो द्वारका आ गए श्री कृष्ण ने कुछ दिया तो नहीं उल्टे उनके चावल जरूर खा लिए यदि वह द्वारका न जाते तो इतने चावलों से एकाध समय वे दोनों पति पत्नी भोजन तो कर लेते यह आकर वह भी गंवा दिए
==========================
धन्यवाद!!
Similar questions