Hindi, asked by siya9779, 1 year ago

Please help me in this .​

Attachments:

Answers

Answered by yogesh9173
0

सेवा में,

सब डिवीजनल आॅफिसर टेलीफोन,

इलाहाबाद।

विषयः- टेलीफोन के अक्सर खराब रहने की शिकायत

आदरणीय महोदय,

सादर निवेदन है कि मम्फोर्ड गंज क्षेत्र में टेलीफोन गड़बड़ी की शिकायत रोजमर्रा जीवन की समस्या बन गयी है। क्षेत्र के अनेकानेक टेलीफोन मृत पड़े हैं। जब वे काम करते हैं, तो अक्सर गलत नम्बर जुड़ जाते हैं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर मामले को देखें और उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए उनकी सही सेवा के लिए आवश्यक पग उठाने की कृपा करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

दिनांक: 15.02.– विनीतः

अतुल अन्जान

33/3, बैंक स्ट्रीट,

मम्फोर्ड गंज,

इलाहाबाद।

Similar questions