please help me in this question!!!
Answers
Answer:
कक्षा 8वी ब से कक्षा 8वी अ में अपना स्थानांतरण करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे।
Explanation:
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
ब, विद्यालय
………. नगर।
दिनांक ……….
विषय – कक्षा 8वी ब से कक्षा 8वी अ में अपना स्थानांतरण करने के लिए,
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा आठवीं 'ब' का छात्र हूँ। मैं विद्यालय में पिछले दो वर्षों से अध्ययनरत हूँ। इन सभी वर्षों में मेरा पढ़ाई का रिकार्ड अच्छा रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ मैंने विद्यालय द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। महाशय मेरे सभी सहपाठी कक्षा का स्थानांतरण कराकर दूसरे कक्षा में चले गए मैं भी उनके साथ ही पढ़ना चाहता हूं, कृपा कर हमारा स्थानांतरण करके कक्षा 8वीं 'अ' में करा दें।
धन्यवाद
कक्षा 8वी ब से कक्षा 8वी अ में अपना स्थानांतरण करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय,
महात्मा गांधी विद्यालय,
शास्त्री नगर, अजमेर,
विषय – कक्षा 8वी "ब" से कक्षा 8वी "अ" में अपना स्थानांतरण करने के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा आठवीं "ब" का छात्र हूँ। मैं विद्यालय में पिछले दो वर्षों से अध्ययनरत हूँ। इन सभी वर्षों में मेरा पढ़ाई का रिकार्ड अच्छा रहा है। पढ़ाई के
साथ-साथ मैंने विद्यालय द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मेरे सभी सहपाठी कक्षा का स्थानांतरण कराकर दूसरे कक्षा में चले गए मैं भी उनके साथ ही पढ़ना चाहता हूं, कृपा कर हमारा स्थानांतरण करके कक्षा 8वीं 'अ' में करा दें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहम्मद फ़ाज़िल