Hindi, asked by saanvi1345, 6 hours ago

please help me in this question!!!!! please ​

Attachments:

Answers

Answered by hridyanshikasingh040
0

Answer:

चीन के वुहान से शुरू होने वाले और अब दुनिया भर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. चीन समेत दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8000 के पार पहुंच गया है.

भारत में कोरोना से संक्रमण के 168 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अब तक भारत में कोरोना की वजह से तीन लोग काल के गाल में समा चुके हैं. कोरोना के भारत में पैर पसारते ही सरकार ने मुकाबले के लिए पर्याप्त तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Explanation:

mark me brainlist please pls

Answered by mgpsvanya10016
1

धीरेंद्र-: कैसे हो पवन ?

पवन:- मैं तो ठीक हूं तुम बताओ तुम कैसे हो|

धीरेंद्र:-क्या बताऊं मेरी माता जी बीमार है

पवन:-क्यों बात कर रहे!हो आंटी जी को क्या हुआ?

धीरेंद्र:- करोना

पवन:-कैसे हो आंटी जी को कोरोनावायरस

धीरेंद्र:- क्या बताऊं मम्मी को इतनी बार कहा था कि मंदिर ना जाओ पर मम्मी मानी हीना और रोज मंदिर जाती थी और कुछ दिनों बाद हमें पता चला कि मंदिर के पंडित जी कोरोना हो गया है| फिर हम सब ने कोरोनावायरस कराया हम सब तो नेगेटिव निकले पर मम्मी को करो ना हो गया|

पवन:-अंकल जी और तुम्हारे बहन भाई तो ठीक है ना?

धीरेंद्र:- हां मेरे पापा और मेरे भाई बहन तो ठीक है क्योंकि हम लोग कोरोना से बचने के लिए सारे उपयोग करते थे|

पवन:- कौन कौन से उपयोग करते थे?

धीरेंद्र:- कुछ नहीं बस मास्क पहनना, हर 1 घंटे में हाथ धोना, काढ़ा पीना, फल-फ्रूट खाना और पौष्टिक खाना|

पवन:-अच्छा इसलिए ही तुम सब तंदुरुस्त हो|

धीरेंद्र:-अच्छा अब मैं चलता हूं पिताजी राह देख रही होंगी मेरी तुम सब अपना ध्यान रखना|

पवन:-अच्छा ठीक है मैं भी चलता हूं आंटी जी का ख्याल रखना और उनकी कोई खबर मिले तो मुझे जरूर बताना|

if you like my answer mark me brainlist

Similar questions