Hindi, asked by raireema406, 8 months ago

please help me
mujhe koi ek Patra batade please
yepatra ka topic hai-samay ka mulya samjhate hue apne chote bhai ko patra lekhiye
short patra batana ​

Attachments:

Answers

Answered by sashwatinfotech
1

Answer:

आपका पता

दिनांक

-----------

प्रिय अ

ब क (भाई का नाम)

बहुत

प्यार!

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम सब भी वहाँ

कुशलपूर्वक होंगे। कल मुझे पिताजी का पत्र मिला और उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा

में तुम्हें कम अंक प्राप्त हुए है। तुम तो अच्छे पढ़ने वाले बच्चे हो, फिर ऐसा

क्या हुआ? मुझे पिताजी से पता चला है कि तुम अपना

समय व्यर्थ की बातों में नष्ट कर रहे हो।

मेरे भाई तुम्हारी वार्षिक परीक्षा निकट आ गई है। अगर

उसमें अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए तो तुम्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़

सकता है। यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो, समय का सदुपयोग करना सीखो। हर

विद्यार्थी के लिए समय का विशेष महत्व होता है। समय किसी के लिए नहीं रुकता। अगर

आज तुमने समय की मुल्यता को पहचान कर परिश्रम की तो तुम्हें अवश्य ही सफलता

मिलेगी।

इसलिए अपने समय का सदुपयोग करो तथा मन लगाकर पढ़ाई करो।

मुझे पूरा विश्वास है कि तुम किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दोगे और अपनी वार्षिक

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करोगे।

मम्मी,

पापा को मेरा चरणस्पर्श कहना और छोटी को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारा

प्यारा भाई,

अ ब क (आपका नाम)

Answered by himakshi83
0

Answer:

Sorry don't know this.

Similar questions