please help me to solve this
Answers
Answer:
१) जंगल जंगल में परिजात का पेड़ था।
२) परिजात अपने आप को सुंदर, रंग रूप निराला समझता था।
३) जब बहार के दिन आते तो वह नन्हे नन्हे फूले से लद जाता।
४) तितलियां सहेलियों का झुंड बनाकर परिजात की सुंदरता देखने आती और जाते-जाते फूलो को खीचकर ढेरो पराग साथ ले जाती।
५) परिजात पेड़ो मा सरताज
पत्र लेखन -
अमर नगर,
दिल्ली - 737494
12/12/20
सप्रेम नमस्कार,
पिताश्री कुछ समय से आपको मेरे स्वास्थ्य की चिंता सताती थी क्योंकि मेरा स्वास्थ्य ठीक ना था। यह पत्र में आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए लिख रही हूं।
पिताश्री मेरा स्वास्थ्य कुछ समय से खराब था और इसलिए मैंने दवाइयां ली और अब मेरे स्वास्थ्य में सुधार है। आप चिंता ना करें पिताश्री मैं अच्छे से भोजन कर रही हूं, और माता जी भी मेरा अच्छे से ध्यान रख रही है।
आशा है आप सभी ठीक हो, चिंटू भी ठीक हो। दादा जी और दादी जी को मेरा सप्रेम नमस्कार कहिएगा।
आपकी बेटी
क.ख. ग.