Hindi, asked by riya1422, 6 months ago


Please help me urgently
I will mark you as a brainliest

किसी भी देश की उन्नति
वहां के निवासियों के शिक्षित होने पर निर्भर होती है। भारत में साक्षरता की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए साक्षरता को बढ़ाने के लिए किए जा रहे सरकारी और गैर सरकारी प्रयासों की चर्चा कीजिए। इस पे पस्ताव लिखना है।​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

भारत में साक्षरता [1][2] दर 74.04 है (2011), जो की 1947 में मात्र 18 % थी। भारत की साक्षरता दर विश्व की साक्षरता दर 84% से कम है।

भारत की साक्षरता

भारत में साक्षरता के मामले में पुरुष और महिलाओं में काफ़ी अंतर है जहा पुरुषों की साक्षरता दर 82.14 है वहीं महिलाओं में इसका प्रतिशत केवल 65.46 है। महिलाओं में कम साक्षरता का कारण परिवार और आबादी की जानकारी कमी है। भारत मे साक्षरता पहले के अपेक्षा काफी बेहतर हुई है। जहां तक मेरा मानना है कि आने वाले 15 से 20 सालों में भारत की वैश्विक साक्षरता दर 99.50 प्रतिशत होने की सम्भावना है।

hope it helps you a little dear if u got ur answer then smile...

Similar questions