English, asked by Chiran6635, 10 months ago

Please I get small points on sparrow in hindi not big

Answers

Answered by N3KKI
1
  • गौरैया की आवाज बहुत मधुर होती है.
  • अनाज के दाने और विभिन्न तरह के बीज इसका मुख्य भोजन हैं.
  • गौरैया के घोंसले बहुत छोटे होते हैं, यहाँ तक कि यह घरों के रोशनदान में भी घोंसले बना लेती है.
  • यह एक सामाजिक पक्षी है, जो किसी भी तरह की पक्षी के साथ मिलजुलकर रह लेती है.
  • प्रति वर्ष 20 March को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनायाजाता है.
  • ताकि लोग इस पक्षी को बचाने के लिए पहल करें.
  • प्राचीन समय में गौरैया लगभग हर घर में पाई जाती थी.
  • छोटी सी यह पक्षी बहुत फुर्तीली होती है.
  • गौरैया मुख्य रूप से भूरे रंग की होती है.
  • यह एक बार में 4-5 अंडे देती है.
  • क्योंकि गौरैया बहुत ज्यादा छोटी होती है, इसलिए इसे बिल्ली बाज, उल्लू या कोई भी शिकारी जीव इसे आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं.
  • इसकी पूंछ छोटी होती है.
  • इसका वजन 25-40 g होता है.
Similar questions