Hindi, asked by Jiya008, 1 year ago

Please I want it's answer in Hindi
Question 3

Attachments:

Answers

Answered by dcharan1150
0

दीदी ने शिकायत की थी |

Explanation:

प्रश्न नंबर 3 का यह जवाब हो सकता हैं |

मुझे अच्छे से याद है की, वह दिवाली की रात थी| उस दिन मेँ जब घर में अकेला था, तब मेरी नजर एक स्वादिष्ट चीज़ को देख कर उस पर ही टीक गई | मैंने देखा की विस्तर के ऊपर कपड़ों से आधे ढके हुए मिठाइओं का एक डिब्बा था|

जब मैंने पास जा कर देखा तो, उसके अंदर मेरे सबसे पसंदीदा गुलाब जामुन थे| मैंने उसी वक़्त अपने लोभ को न संभालते हुए 4 गुलाब जामुन निगल लिए| परंतु उसी समय पीछे से मेरी दीदी आ गयी और मुझे गुलाब जामुन खाते हुए देख लीआ | उसने तुरंत जा कर पिताजी से शिकायत कर दी|

पिताजी यह सुन कर गुस्से से मुझे उस दिन बहुत डांटा था| हालांकि! बाद में उन्होने मुझे समझाया की बिना पूछे किसी का कोई चीज़ नहीं खाना चाहिए |

Similar questions