English, asked by Anonymous, 8 months ago

please it's urgent..........❌❌NO SPAM❌❌..........❤❤❤❤...............​

Attachments:

Answers

Answered by gouranshijain
1

Answer:

Explanation:

हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है  

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है

करो अपनी भाषा पर प्यार ।  

जिसके बिना मूक रहते तुम, रुकते सब व्यवहार ।।

हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण  

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण

जिसमें पुत्र पिता कहता है, पतनी प्राणाधार,

और प्रकट करते हो जिसमें तुम निज निखिल विचार ।  

बढ़ायो बस उसका विस्तार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है

हिंदी हमारी अस्मिता हिंदी हमारा मान है।

सब दानों से बहुत बड़ा है ईश्वर का यह दान  

। असंख्यक हैं इसके उपकार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी का गान है  

हिंदी में बच्चन, पंत, दिनकर का मधुर संगीत है

यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान-प्रसाद,

और तुमहारा भी भविष्य को देगी शुभ संवाद

हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है।

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

बनाओ इसे गले का हार । करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

Similar questions