please make a story and please also give a beautiful message around the story
as early as possible
Answers
Answer:
जानवरों को करीब से देखना तुम्हें काफी दिलचस्प लगता होगा। लेकिन इनकी बहुत सी नस्लें खत्म होने की कगार पर पहुंच गई हैं। ऐसे ही जानवरों की देखभाल होती है सेंक्चुरी में। यहां जानवरों की देखभाल किस तरह की जाती है, यह जानकर तुम्हें मजा आएगा। तुम भी कुछ ऐसा कर सकते हो। कुछ ऐसे ही विश्व प्रसिद्ध अभयारण्यों के बारे में बता रही हैं मोनिका मीनल
हाल ही में एक खबर आई है कि पालतू डॉगी की नस्ल पर गायब हो जाने का खतरा मंडरा रहा है। यह है कोर्गी डॉगी। ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के पास भी दो कोर्गी डॉगी हैं। लेकिन लोग कोर्गी को बूढ़े लोगों के साथ रहने वाला कुत्ता मानते हैं, इसलिए उसके जैसे कुत्तों को कोई पालने में रुचि नहीं ले रहा और अब तो उनके पपी भी बहुत कम रह गए हैं। पर यह तो तुम जानते ही होगे कि केवल कोर्गी ही नहीं, मनुष्यों के कारण दुनिया से कई वन्य प्राणी अब खत्म होने की कगार पर हैं। कुछ ऐसे पशु भी होते हैं, जिन्हें कुछ समय पालकर उनके घायल होने, अपाहिज हो जाने पर लोग घर से बाहर छोड़ देते हैं। ऐसे में वे बेचारे जानवर कहां जाएं? इनको पाला-पोसा जाता है अभयारण्यों में। अंग्रेजी में इन्हें सेंक्चुरी कहते हैं। इनका उद्देश्य होता है पशु, पक्षी या वन संपदा को सुरक्षित रखना और उनकी देखभाल करना। कभी ये सरकार द्वारा चलाई जाती हैं, तो कुछ निजी संस्थाएं भी हैं, जो यह काम कर रही हैं। पर यह काम है बहुत दिलचस्प।