Hindi, asked by dheerendrasingh0703, 1 day ago

please nibandh bata do sahi pleaseeee​

Attachments:

Answers

Answered by urvashidhakar49
1

Answer:

बाढ़ एक ऐसी आपदा है जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो जाता है इससे जन धन का बहुत अधिक मात्रा में नुकसान होता है. बाढ़ ऐसे क्षेत्रों में ज्यादा आती है जहां पर पहाड़ी इलाके हो क्योंकि वहां पर पानी की निकासी के लिए जगह नहीं होती है.

बाढ़ आने का कोई निश्चित समय नहीं होता और ना ही कोई निश्चित स्थान होता है क्योंकि हमने देखा है कि बाढ़ रेगिस्तानी इलाकों में भी आ सकती हैं इसका उदाहरण है कि हमारे देश के राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले में कुछ सालों पहले लगातार बाढ़ आती रही है जबकि वहां पर रेतीले टीले है फिर भी वहां पर बाढ़ आती है.

बाढ़ कई प्रकार से आ सकती है जैसे कि एक ही समय पर अधिक वर्षा का हो जाना, किसी बांध का टूट जाना, बादल फट जाना इत्यादि के कारण बाढ़ आ जाती है. बाढ़ के अप्रत्यक्ष कारण भी है जैसे वनों की अंधाधुंध कटाई, ग्लोबल वॉर्मिंग, बढ़ता प्रदूषण आदि है.

बाढ़ के कारण एक ही स्थान पर कई दिनों तक पानी भरा रहता है जिसके कारण वहां पर बने पक्के व कच्चे घर टूट जाते है और लोग बेघर हो जाते है. बाढ़ से जन-धन का नुकसान तो होता ही है साथ ही देश का आर्थिक विकास भी धीमा पड़ जाता है.

Answered by sukhandichhav
1

Answer:

Hope it's correct thank you please mark me as a brain lies

Attachments:
Similar questions