please please answer it
Answers
Answer:
मेरी प्रिय मित्र सरिता ,
आशा करती हूं कि तुम अच्छी होगी तथा तुम्हारे माता-पिता भी अच्छे होंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश को कोरोनावायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस लोक डाउन में मैंने बहुत अच्छे-अच्छे तथा स्वच्छ कार्य सीखे हैं ।इस लॉकडाउन में मेरा बहुत फायदा हुआ है। मुझे अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त हुआ तथा इस लोक डाउन के कारण मुझे बहुत ही अच्छी आदतें प्राप्त हुई ,कि समय-समय पर हाथ धोना, औरों से दूरी बनाए रखना ,मुझे घर पर रहकर अब विद्यालय के कार्य की चिंता भी नहीं है ,घर पर ही सारा कार्य हो जाता है ,तथा इस लॉकडाउन में मैंने बहुत से स्वच्छता प्राप्त करने के कार्य भी सीख लिए हैं ,इस लोक डाउन के बहुत से सदुपयोग हैं ,जो मुझे प्राप्त हुए हैं ,मैं आशा करती हूं कि यह कार्य और यह अवसर तुम्हें भी प्राप्त हुए होंगे ।
तुम्हारी प्रियतम मित्र गायत्री।
I hope you like this letter .
or thanks jaruri h dena mat bhulna