please please please help me
Answers
अपने छोटे भाई को गर्मियों की छुट्टी में शॉर्ट टर्म ऑनलाइन इंग्लिश क्लासेस कोर्स करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
सतीश
दिनांक:_____
विषय: गर्मीयो की छुट्टियां में शॉर्ट टर्म ऑनलाइन इंग्लिश क्लासेस कोर्स ज्वाइन करें।
मेरी छुट्टी भाई तुम कैसे हो, मैं तो बहुत ही आप खुश हो? और वहां सब ठीक है, क्या दादा-दादी कैसे हैं? मैं यह चाहता हूं कि तुम? गर्मियों की छुट्टी में आराम मत करो क्योंकि अब तुम नवी कक्षा में जा रहे हो और तुम्हारा पढ़ना बहुत जरूरी है। इसीलिए मैं चाहता हूं कि तुम शॉर्ट टर्म ऑनलाइन इंग्लिश क्लासेस कोर्स करो इसमें तुमको बहुत ज्यादा फायदा होगा।
यह क्लास ऑनलाइन होने के कारण बहुत ही अच्छा होता है हम वक्त यह क्लास देख सकते हैं। इसी तुम्हारा इंग्लिश अच्छा होगा। और बड़े होने पर इंग्लिश बहुत जरूरी है क्योंकि आज कल की दुनिया में इंग्लिश से कुछ नहीं। इंग्लिश तो आना ही चाहिए। इसलिए मैं कहता हूं कि तुम जल्द से जल्द सॉफ्ट हम ऑनलाइन इंग्लिश क्लासेस कोर्स ज्वाइन करो।
क्योंकि मैं अब कुछ नहीं बोलूंगा। यह सब तुम पर ही मैं तो मेरे बड़े होने के नाते का मेरे ही काम किया है कि तुम्हें बताने का।
माता पिता हमारे कैसे हैं? उनको मेराप्रणाम ठीक है, मैं भीबंद करता हूं।
तुम्हारा बड़ा भाई
दीप्तेश
विजय नगर सेक्टर 12
इंद्रा कॉलोनी
25 मई 2021
प्रिय अनुज,
कैसे हो? आशा करती हु के तुम अच्छे हो।बहुत दिन होगये
तुमने कोई पत्र नही लिखा इसीलिए ये पत्र तुम्हे लिख रहे।
तुम्हारी गर्मियों की छुटियाँ शुरू होगयी होंगी लेकिन पढ़ाई में ढिलाई बिल्कुल मत देना । हाल ही में मेरे दोस्त के भाई ने इंगकिश कोर्स शुरू किआ हैं तुम्हारे इंग्लिश में थोड़े कम अंक आते हैं इसीलिए मेरे हिसाब से तुम्हे यह कोर्स ज्वाइन करना चाहिए इसके लिए पैसे मैं भर दूंगी तुम बस अपना उत्तर मुझे बताना
मम्मी पापा का ख्याल रखना और खुद का भी इस साल घर आना संभव नही हैं इसीलिए पत्र से ही बात चित्त कर पाएंगे । अपनी पढ़ाई लगन से करना और अच्छे अंक प्राप्त करना
तुम्हारी दीदी
ऋद्धि
Explanation:
।