Hindi, asked by mannat5977, 10 months ago

please please please please please please please please please please​

Attachments:

Answers

Answered by vivekagrawal38
2

दिनांक;3/6/2020

8/4 खगड़िया

‌(महेशखूंट)

प्रिय मित्र,

नमस्ते,

मैं मैं ठीक हूं आशा करता हूं कि तुम भी वहां ठीक होगे। आज कोरोनावायरस के कारण पूरा देश कठिनाइयों से जूझ रहा है। मेरे शहर में तो तालाबंदी हो गई है। कोई घर से भी नहीं निकल सकता बाहर से तो ताला ही बंद होता है।

मुझे तो खाने-पीने में भी बहुत ही कठिनाइयां होती है। सही समय पर खाना ना मिलने के कारण मैं बहुत ही कमजोर हो गया हूं। आज मेरे शहर में इस बीमारी के कारण लोग भूखे मर रहे हैं। इसलिए तुम से निवेदन है कि तुम बहुत अमीर हो कृपया कुछ पैसों की व्यवस्था कर दो जिससे हम लोग खाने पीने की व्यवस्था कर सके। शेष शुभ मिलने पर।

धन्यवाद्।

तुम्हारा मित्र

आर्यन कुमार अग्रवाल

Similar questions