Please read the passage
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को एक आदिवासी ग्राम भाबरा
में
हुआ
था। काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में सम्मिलित निर्भीक
महान देशभक्त व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता
संग्राम के इतिहास में अहम् स्थान रखता है।
आज़ाद बचपन में महात्मा गांधी से प्रभावित थे। मां जगरानी से काशी में
संस्कृत पढ़ने की आज्ञा लेकर घर से निकले। दिसंबर 1921 गांधी जी के
असहयोग आंदोलन का आरम्भिक दौर था, उस समय मात्र चौदह वर्ष की
आयु में बालक चंद्रशेखर ने इस आंदोलन में भाग लिया।
चंद्रशेखर गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित
किया गया। चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम
आज़ाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और घर 'जेलखाना' बताया। उन्हें अल्पायु
के कारण कारागार का दंड न देकर 15 कोड़ों की सजा हुई। हर कोड़े की मार
पर, 'वन्दे मातरम्' और 'महात्मा गाँधी की जय' का उच्च उद्घोष करने वाले
बालक चन्द्रशेखर सीताराम तिवारी को इस घटना के पश्चात् सार्वजनिक रूप
से चंद्रशेखर 'आज़ाद' कहा जाने लगा।
Answer the questions
1. चंद्रशेखर आजाद का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
2. चंद्रशेखर आज़ाद बचपन में किस से प्रभावित थे? दिसंबर 1921 में
आज़ाद कौन-से आंदोलन में सहभागी हुए?
3. चंद्रशेखर गिरफ्तार हुए तब उन्होंने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना परिचय
कैसे दिया?
4. चंद्रशेखर को मजिस्ट्रेट ने क्या सज़ा सुनाई?
Answers
Answered by
2
Answer:
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को एक आदिवासी ग्राम भाबरा
में
हुआ
था
Similar questions
India Languages,
4 months ago
English,
4 months ago
English,
9 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago