Hindi, asked by adi2327, 1 year ago

please send information about a movie in Hindi​

Answers

Answered by mahesh1million
1

Answer:'अंधाधुन' Film ka review

श्रीराम राघवन अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और अपने इस हुनर का इस्तेमाल 'अंधाधुन' में उन्होंने बेहतरीन तरीके से किया है। बहुत ही कम फिल्म मेकर ऐसे हैं जो इस जॉनर की फिल्में बेहतरीन तरीके से बना पाते हैं। फिल्म बताती है कि जरूरी नहीं कि जो दिखता है वही सच हो

'अंधाधुन' में आयुष्मान का रोल उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन कैरक्टर है। इस फिल्म से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह हर तरह का किरदार निभा सकते हैं। तबू हमेशा की तरह अपने रोल में बेहतरीन दिखी हैं जबकि सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस छाया कदम और अश्विनी कलसेकर अपनी छाप छोड़ती हैं। अमित त्रिवेदी ने अच्छा म्यूजिक दिया है जो कहानी के साथ मैच करता है। कुल मिलाकर अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो 'अंधाधुन' आपके लिए एक अच्छा पैकेज है।

Explanation:

Similar questions