Hindi, asked by shambhavi4882, 11 months ago

Please solve that . It's urgent.

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

हिंदी में बारह महीनों के नाम इस प्रकार हैं....

  • चैत्र
  • वैशाख
  • जयेष्ठ
  • आषाढ़
  • श्रावण
  • भाद्रपद
  • अश्विन
  • कार्तिक
  • मार्गशीर्ष
  • पौष
  • माघ
  • फाल्गुन

एक ग्रेगोरियन (रोमन) कैलेंडर की भांति हिंदी कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं। सारे हिंदु त्याोहारों को मनाने का दिनांक इसी हिंदी कैलेडर अनुसार तय किया जाता है।

एक हिंदु नववर्ष का आरंभ चैत्र मास से होता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर में मार्च-अप्रेल के आसपास का समय होता है।

हिंदी महीने और रोमन महीनों के कालसमय में समानता इस प्रकार है।

चैत्र ▬ मार्च-अप्रेल

वैशाख ▬ अप्रेल-मई

जयेष्ठ ▬ मई-जून

आषाढ़ ▬ जून-जुलाई

श्रावण ▬ जुलाई-अगस्त

भाद्रपद ▬ अगस्त-सितंबर

अश्विन ▬ सितंबर-अक्टूबर

कार्तिक ▬ अक्टूबर-नवंबर

मार्गशीर्ष ▬ नवंबर-दिसंबर

पौष ▬ दिसंबर-जनवरी

माघ ▬ जनवरी-फरवरी

फाल्गुन ▬ फरवरी-मार्च

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Similar questions