Hindi, asked by dhiraj9999, 8 months ago

please solve this. I will reward them​

Attachments:

Answers

Answered by aditimamta84
0

Explanation:

एक बार कुकू कौवा एक पेड़ पर बैठा था उसे अति भूख लग रही थी तभी उसे पास के गांव से बहुत ही अच्छी खुशबू आती है वह वहां जाता है तो वह देखता है कि वहां एक और बूढ़ी औरत डोसा बना रही होती है कुकू को इतनी भूख लगी होती है कि वह वहां चला जाता है वहां पहुंचता है तो देखता है कि वहां पिंजरे में पहले से ही एक और गोवा बंद है यह देखकर वह थोड़ा डर जाता है लेकिन उसको इतनी भूख लगी होती है कि मैं चुपचाप से आगे बढ़कर वहां से डोसा चुरा लेता है वह बूढ़ी औरत उसको चिल्लाते हुए पकड़ने की कोशिश करती है लेकिन तू को किसी तरीके से वहां से भाग जाता है थोड़ी देर बाद कुकू जब एक पेड़ पर बैठा होता है वहां मिक्कू लोमड़ी आ जाती है उनको बहुत ही अच्छे सुगंध आ रही होती है तो थोड़ी देर बाद वह देखती है कि कुकू एक बहुत स्वादिष्ट दोसा लेकर बैठा है तुमको कोई उपाय सोचता है मि कु कु कु से कहती है कि अरे वाह कुकू तुम्हारी आवाज तो कितनी अच्छी है मुझे एक गाना गा कर सुना दो तुम्हारे जैसा गाना तो कोई नहीं दे सकता तभी कुकुर कहता है कि ठीक है मैं सुनाता हूं जैसे ही कुकू अपना गाना गाने के लिए मुंह खोलता है उसके मुंह से दोसा नीचे गिर जाता है और मुख को उसे लेकर भाग जाती है

Similar questions