Hindi, asked by navaneet, 1 year ago

Please somebody send samvad lekhan in sanskrit with moral.

Answers

Answered by daisy6
5
विषय:- जनसंख्या नियंत्रण पर दो छात्रों के मध्य सम्वाद।



अध्ययन:  वासु, आज मैंने अंग्रेजी के दैनिक समाचार-पत्र में पढ़ा कि हम जनसंख्या में चीन के बराबर हो गए हैं। पता है आनेवाले समय में क्या होगा?


वासु:  क्या होने वाला है? चलो, किसी एक काम में तो हम चीन से आगे निकले।


अध्ययन:  क्या कह रहे हो? यदि यही हाल रहा तो सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए बनाई जानेवाली सभी योजनाएँ विफल हो जाएँगी।


वासु:  तो? इसका अर्थ यह हुआ कि सरकार को चीन की तरह जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय करना चाहिए।


अध्ययन:  हाँ, शायद तुम सही कह रहे हो। चीन की सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए  हैं और जनता ने भी सरकार का साथ दिया है।


वासु:  क्या तुम्हें लगता है कि सरकार के किसी कदम का कुछ परिणाम निकलेगा ?


अध्ययन:  क्यों नहीं, सरकार के किसी सार्थक कदम से खाद्यान्न, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, आवास आदि की समस्या का समाधान निकल सकता है।


वासु:  फिर क्या समस्या है ?


अध्ययन:  समस्या यह है कि भारत के राजनेता इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे। मुझे तो इस दिशा में अब देश की युवा पीढ़ी से ही आशा है।


वासु:  तुम ठीक कह रहे हो। युवा पीढ़ी द्वारा इसकी गंभीरता को समझकर कार्य करने पर ही कुछ हो सकेगा।

************ 



Similar questions